RBSE 12th Time Table 2025 : राजस्थान बोर्ड 12वीं टाइम टेबल, यहां से डाउनलोड करे

RBSE 12th Time Table 2025 : जो भी विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 में देंगे और आरबीएसई कक्षा 12वीं टाइम टेबल जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए बड़ी खबर सामने निकल कर आई है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं का टाइम टेबल जल्दी जारी होने जा रहा है इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी लेकर आप टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दे की कक्षा 12वीं का टाइम टेबल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किया जाए जाता है इसी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं के परीक्षा लिया जाता है सभी विद्यार्थी आरबीएसई कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2025 को राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

RBSE 12th Time Table 2025

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा आयोजित करवाई जाती है और इसमें लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित करवाया जाता है।

अगर आप भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 में देंगे तो आपको टाइम टेबल के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा बोर्ड के द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार ही लिया जाता है इसलिए आप सभी विद्यार्थियों को एक बार अपना टाइम टेबल जरूर देख लेना चाहिए।

राजस्थान बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2025 कब जारी होगा

वैसे विद्यार्थी जो राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं उनको बता दे कि फिलहाल अभी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा बारहवीं टाइम टेबल 2025 को लेकर कोई आधिकारीक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह उम्मीद लगाए जा रहा है कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू किया जा सकता है।

Also Read : RBSE 12th Exam Pattern 2025 : राजस्थान बोर्ड 12वीं नया परीक्षा पैटर्न, यहां से देखे

आपको जानकारी के लिए बता दे कि वर्ष 2024 में राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से लेकर 9 अप्रैल 2024 तक आयोजित करवाया गया था जिस पर लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे और इस बार भी माना जा रहा है कि इन्हीं तिथियां के आसपास कक्षा 12वीं का परीक्षा आयोजित करवाया जाएगा।

RBSE 12th Time Table 2025 (Expected)

Exam dateSubject
Feb-2025Psychology (19)
Mar-2025Public Administration
Mar-2025Computer Science (03) / Informatics Practices (04)
Mar-2025English Compulsory (02)
Mar-2025Vocal Music (16) / Dance Kathak (59) / Instrumental Music [(Tabla-63), (Pakhawaj-64), (Sitar-65), (Sarod-66), Violin-67), (Dilruya 68). (Flute-69), (Guitar- 70)]
Mar-2025Sanskrit Literature (12) / Sanskrit Literature (94)
Mar-2025Geography (14)/Accountancy (30)/Physics (40)
Mar-2025painting (17)
Mar-2025Hindi Compulsory
Mar-2025English Literature (20) / Typing Script (Hindi) (34) (The question paper of Typing Script should be started at 09.00 am.)
Mar-2025Philosophy (85) / General Science (56)
Mar-2025History (13) / Business Studies (31) / Agricultural Chemistry (38) / Chemistry (41)
Mar-2025Environmental Science
Mar-2025Political Science (11) / Geology (43) / Agricultural Science (84)
Mar-2025Mathematics
Mar-2025Home Science (18)
Mar-2025Physical Education (60)
Mar-2025Economics (10) / Quick Script Hindi (32) / Quick Script English (33) / Agricultural Biology (39) / Biology (42)
Mar-2025Rigveda (44) / Shukla Yajurveda (45) / Krishna Yajurveda (46) / Samaveda (47) / Atharvaveda (48) / Nyaya Darshan (49) / Vedanta Darshan (50) / Mimamsa Darshan (51) / Jain Darshan (52) / Nimbarka Darshan (53) / Vallabh Darshan (54) / General Darshan (55) / Ramanand Darshan (57) / Grammar Shastra (86) / Literature (87) / Ancient History (88) / Theology (89) / Astrology ( 70) / Oceanography (91) / Architecture (92) / Priesthood (93)
Apr-2025Hindi Literature (21) / Urdu Literature (22) / Sindhi Literature (23) / Gujarati Literature (24) / Punjabi Literature (25) / Rajasthani Literature (26) / Persian (27) / Prakrit Language (28) / Typographic Script ( English) (35) (The question paper of typing script should be started at 09.00 am.)
Apr-2025Sociology (29)
Apr-2025Automotive (101) / Beauty & Health (102) / Health Care (103) / Information Technology & IT Services (104) / Retail (105) / Travel & Tourism (106) / Apparel Manufacturing Clothing & Home Decor (108) / Electrical & Electronics (109) Micro Irrigation System (Agriculture) (110) / Plumber (111) / Telecom (112)

राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए

यदि आप राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको पता रहना चाहिए कि हमें बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक लाना जरूरी है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को ज्यादातर परेशानी यही होती है कि राजस्थान बोर्ड में कोई विषय का क्वेश्चन पेपर 56 अंक का होता है तो कोई विषय का क्वेश्चन पेपर 80 अंक का होता है।

ऐसे में विद्यार्थियों को कुछ समझ नहीं आ पाता है तो आपको बता दे की जिस भी विषय में प्रैक्टिकल एग्जाम लिया जाता है वह विषय का थ्योरी पेपर 56 अंक का होता है और जिस विषय में प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं लिया जाता है वह क्वेश्चन पेपर 80 अंक का होता है।

राजस्थान बोर्ड 80 अंक के थ्योरी पेपर में आपको 27 अंक लाना अनिवार्य है तथा 56 अंक वाले पेपर में आपको 19 अंक लाना बहुत ही जरूरी है तभी आप बोर्ड परीक्षा में पास हो पाएंगे इसके अलावा क्वेश्चन पेपर टोटल 100 नंबर का होता है जिसमें आपको 33 अंक लाना बहुत ही जरूरी है।

Also Read : Rajasthan Board Duplicate Marksheet : मार्कशीट फट गई है तो अब ऑनलाइन घर बैठे डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड करें

राजस्थान बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2025 कैसे डाउनलोड करे

वैसे विद्यार्थी जो राजस्थान बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 में देने जा रहे हैं और टाइम टेबल 2025 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे कुछ स्टेप बताया है जिसका पालन करके आप राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2025 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर टाइम टेबल 2025 का लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Rajasthan Board 12th Time Table 2025 का लिंक आएगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कक्षा 12वीं 2025 परीक्षा का टाइम टेबल दिख जाएगा।
  • इसी टाइम टेबल के अनुसार आपका बोर्ड परीक्षा लिया जाएगा।
  • इसलिए आप टाइम टेबल को पीडीएफ में जरूर डाउनलोड कर ले।

Important Link

RBSE 12th Time Table 2025Coming Soon
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment